28/09/2021,, ग्राम पंचायत कड़ियां वन में पोषण माह मनाया
महिला बाल विकास विभाग परियोजना छबड़ा के परियोजना अधिकारी मोहिनी पाठक के निर्देश पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर पोषण माह मनाया
पोषण अभियान के ब्लाक सहायक समन्वयक दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि पोषण पंचायत मनाने के आदेशानुसार आज दिनांक 28/09/2021 मंगलवार को सरपंच साहब के सानिध्य में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अभिभावक, अध्यापक, अध्यापिका ,उप सरपंच , वार्ड पंच, कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहायिका, गर्भवती महिलाओं , धात्री माताओं बहनों, एवं विभागीय कर्मचारियों, कार्मिकों ने सहयोग किया
पंचायत भवन राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर गोदभराई, गर्भावस्था परामर्श दिवस, अन्न प्राशन दिवस मनाया गया महिला सुपरवाइजर आशा प्रजापति ने यह रस्म अदायगी की उपस्थिति कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनी सहायिका ने मंगल गीत गाकर उत्साह वर्धन किया
आई पी ई ग्लोबल के प्रोग्राम मैनेजर हरीश कटारे ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं के पांच संदेश महत्व है अधिक मात्रा में भोजन करें,भूख लगने पर भी खाएं, आयरन युक्त आहार का अधिक मात्रा में सेवन करें, कैल्शियम की गोलियां सुबह और दोपहर को तथा आयरन की गोलियां रात को सोते समय लें , रात को पूरी नींद लें, दिन में दो घंटे आराम करें,अगली एएनसी के लिए जरूर आएं ओर अपना वजन भी नपवाए
पोषण अभियान के ब्लाक सहायक समन्वयक ने कहा कि इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में द्वितीय संतान के समय गर्भवती और धात्री महिलाओं को 6000/- छः हजार रुपए की वित्तीय सहायता मिलती है पहली किस्त द्वितीय संतान 120 दिन में 1000/- दुसरी किश्त गर्भावस्था के छः महीने के भीतर 1000/-, तीसरी किशत संस्थागत प्रसव पर 1000/- चौथी किस्त साढ़े तीन माह तक के सभी नियमित टीके लग जाने पर एवं नवजात के जन्म पंजीकरण होने पर 2000/- पांचवीं किश्त दितीय संतान के उपरांत परिवार नियोजन साधन/ कापर टी लगवाने पर 1000/- इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत शर्तों के आधार पर दी जाती है इसी क्रम में श्री कटारी जी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों का सेवन करने के लिए सुझाव दिया गया,