छबड़ा 14 सितंबर। ।माजिद राही ।।स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को हिंदी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे हिंदी भाषा पर प्रकाश डाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय छबड़ा में हिंदी दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत' हिंदी भाषा दिशा और दशा' तथा' हिंदी में रोजगार के अवसर' विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपने विचार व्यक्त करते हुए सहायक आचार्य रामभरोसी बैरवा ने बताया कि हिंदी में पत्रकारिता, अनुवादक, फ़िल्म उद्योग, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ ही शिक्षा तथा सरकारी क्षेत्र में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर है। सहायक आचार्य राजेन्द्र प्रसाद मीना ने हिंदी की सरलता, सुंदरता तथा वैज्ञानिकता पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता के लिए हिंदी को बढ़ावा देने एवं उच्च शिक्षण में हिंदी माध्यम को बढ़ावा देने पर बल दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।