प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जल्दी ही शुरू होगा एपीजे अब्दुल कलाम स्टडी सेंटर

Srj news
0

 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जल्दी ही शुरू होगा एपीजे अब्दुल कलाम स्टडी सेंटर



छबड़ा 2 सितंबर। छबड़ा ओकाफ कमेटी द्वारा मुस्लिम समाज में शिक्षा के लेकर जागरूकता लाने के लिए एवं समाज के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए जल्दी ही एक स्टडी सेंटर अलीगंज मदरसे में शुरू किया जाएगा। स्टडी सेंटर का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।

ओकाफ़ कमेटी छबड़ा के सदर अतीक भारती व पूर्व सेकेट्री ज़हूर हाशमी के अनुसार मुस्लिम समाज के बच्चों को प्रशासनिक सेवाओं में आगे लाने के लिए भी इस सेंटर पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। स्टडी सेंटर पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों, स्टडी मटेरियल और सभी तरह के दैनिक साप्ताहिक अखबारों की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आने वाली भर्तियों की जानकारी देने के साथ साथ गरीब बच्चों के फॉर्म भी निशुल्क भरवाए जायेंगे। स्टडी सेंटर पर कोई भी बच्चा आकर पढ़ाई कर सकता है। यहां सारी व्यवस्थाएं निशुल्क की जाएगी। सेंटर पर लाइट, पानी, फर्नीचर की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। समय समय यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए कैरियर गाइडेंस और मोटिवेशनल सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner