पूर्व विधायक राठौड़ ने की पदयात्रा, कई जगह हुआ स्वागत। प्रधानमंत्री के नाम दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन।
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज प्रधानत्री आवास योजना के तहत छबड़ा छिपा बडौद में 6074 नाम केंद्र में मोदी की सरकार के द्वारा काटे जाने को विरोध करते हुए ग्राम बंबोरा से छबड़ा तक सैकड़ो की संख्या में आम जन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पदमार्च किया । राठौड़ का जगह जगह फूल मालाओं के साथ और जोरदार आतिस्बाजी से स्वागत हुआ।
राठौड़ ने बस स्टेशन पर सभा को संबोधित करते हुए कहा की गरीबों के हित के लिए उनकी लड़ाई चलती रहेगी। भजपक के लोग गुमराह कर रहे । है केंद्र में भाजपा की सरकार ने गरीबों के सपनो पर कुठरघाट किया हे। इसके विरोध में मोदी का पुतला लेकर के आए थे लेकिन इसका दहन नही करेंगे क्योकी वो देश के प्रधानमंत्री हे ।राठौड़ ने मोदी के पुतले को माला पहनाकर ईश्वर से सद्बुद्धि देना के लिया कहा, पुतला दहन से देश के नेता का अपमान होता हे।
जो नाम काटे गए है उनको वापस जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
राठौड़ के साथ पद यात्रा में छबड़ा छीपाबड़ौद के अनेक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता साथ थे।
ब्लॉक अध्यक्ष छीपाबड़ौद परमानंद मीणा, लोकेंद्र सिंह उर्फ चिक्कू बना सरथल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबू लाल टाटु, दिग्विजय सिंह नगर अध्यक्ष छबड़ा,मान सिंह धनोरिया,पूर्व प्रधान, चिरोंजी लाल भार्गव सहवरित पार्षद,राजेश भार्गव, रमेश तेजस्वी,भवानिशंकर मालव सरपंच,गोविंद दरबार, प्रेम धनोरिया, अतीक भारती, श्रीराम गुर्जर, कजोड़ मीणा ,सरपंच मानपुरा, प्रेम मीणा, सोभागमल, रामदयाल लोधा, उमरमिया पार्षद, आसिफ असाड़ी, आलम मंसूरी, फूलसिंह, गौरीशंकर नागर अनेक कार्यकर्ता साथ थे।