कोरोना माहामारी की थर्ड लहर से से छोटे बालकों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतु स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई जाएगी-- वर्मा

Srj news
0


समरानियाँ । 4 सितम्बर विद्या भारती विद्यालय स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय समरानियाँ द्वारा  कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षा हेतु ,एवं इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिये 0 से 10 वर्ष तक के बालक बालिकाओ को स्वर्ण प्राशन दवा  रविवार को प्रातः 9 बजे से 11 बजे  को  निःशुल्क पिलाई जाएगी।इसलिये ऐसे स्वर्णिम अवसर का लाभ अमृत मय औषधी लेकर अपने बालको के  जीवन की रक्षा करें

 इसके लिये सभी आगन्तुक सरकार की कोरोना गाइड लाइन का पालन मास्क ,लगाकर आना अतिआवश्यक है


              

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner