4 सितंबर। छबड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूलोन के रूपारेल गांव में शनिवार सुबह एक अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया हालाकी घायल अजगर ने थोड़ी देर बाद दम भी तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपारेल गांव में शनिवार सुबह एक मकान की क्षतिग्रस्त दीवार के पत्थरो के नीचे एक अजगर पड़ा पाया गया जो पत्थरों के गिरने से घायल हो गया था जिसने कुछ समय बाद दम भी तोड़ दिया।अजगर को देखने के लिये ग्रामीणो की भीड उमड पडी। स्थानीय वन विभाग इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है