छबड़ा 10 सितंबर। माजिद राही छबड़ा क़स्बे के गुगोर रोड़ पर रेलवे फाटक के निकट एक घर की छत पर शुक्रवार को एक युवक की लाश लावारिस अवस्था मे मिली सूचना पाकर पहुंची छबड़ा पुलिस टीम ने एम्बुलेंस की सहायता से शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
चिकित्सा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारां सदर थाना क्षेत्र के उन्दा गांव निवासी संजय मीणा का शव शुक्रवार को गुगोर फ़ाटक के निकट एक घर के छत पर मिला जिसकी सूचना मिलने पर एम्बुलेंस की सहायता से शव को छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया एवं परिजनों को सूचना दी गई। चिकित्सालय में परिजनों ने बताया कि मृतक ने पहले अपने परिजनों को सूचना दी और उसके बाद विषाक्त का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चिकित्सा टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक सविंदा कर्मी के रूप में कोरोना हेल्थ असिस्टेंट के पद पर छबड़ा में कार्यरत था तथा पिछले एक माह से छबड़ा क़स्बे के गुगोर रोड स्थित एक मकान में किराए से रह रहा था।