विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन

Srj news
0

 विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन

छीपाबडौद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई छीपाबडौद के कार्यकर्ताओं ने नगर मन्त्री हरिओम मालव के नेतृत्व में प्रथम वर्ष प्रवेश ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य एवं छीपाबडौद तहसील में विद्यार्थियों के जाती एवं मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनने में हो रही अनावश्यक देरी के लिए छात्र प्रतिनिधि रणजीत गुर्जर के नेतृत्व में तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौपा।


जिला विद्यालय सह संयोजक आनंद मीणा ने बताया कि प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है जो की नजदिक ही है परन्तु अभी क्षेत्र के कई विद्यार्थियों ने आवेदन नही किए है। क्योंकि विद्यार्थियों के जाती एवं मूलनिवासी प्रमाण पत्र तहसील में 20-20 दिन से अधिक से अटके पड़े हुए है।।


इस अवसर पर ज्ञानेंद्र मीना ,गिरजेश नागर,शुभम,आदर्श, ,आशीष नागर , हनी ,पवन लोधा,गजराज गूर्जर,कुंदन सुमन, गुला सुमन, धर्मराज गुर्जर, मनोज गुर्जर,पवन कुशवाह, योगेंद्र, पवन सुमन, अभिषेक गुर्जर, इत्यादि एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner