26 अगस्त ।
पूर्व विधायक राठौड़ ने कौशल प्रशिक्षण शिविर में प्रमाण पत्र किए वितरित।
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज मोती कॉलोनी में संचालित कौशल विकास केंद्र में महिलाओं के 90 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं टेलरिंग के कौशल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित हो चुकी महिलाओं को कौशल विकास प्रमाण पत्र वितरित किए।
पूर्व विधायक राठौड़ ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी एवं फाइनेंस कॉर्पोरेशन के तहत संचालित ब्यूटी पार्लर एवं टेलरिंग के 90 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण कर चुकी 59 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि हुनर ही विकास की पहचान है। किसी भी दल की सरकार हो वो किसी को भी 101 प्रतिशत सरकारी नौकरी मुहैया नहीं करा सकती है।
लेकिन जिसके पास में हुनर होता है वह कमाई के मामले में सरकारी कर्मचारियों को भी पीछे छोड़ देता है राठौड़ ने सभी महिलाओं को कौशल विकास शिविर में प्रशिक्षण के लिए बधाई दी और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया ।
राठौड़ के साथ भवानी शंकर मालव सरपंच कड़ैयानोहर, सहवृत पार्षद रमेश तेजस्वी, रामदयाल लोधा, भंवर सिंह गुर्जर, राजेश तेजस्वी ,एवं अन्य कौशल विकास के संचालित कार्यकर्ता साथ थे।