उपखण्ड की कडैयाबन पंचायत के लोगो ने बुधवार को सरपंच को ज्ञापन देकर व आंशिक रूप से धरना देकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने व छोटी पुलियाओं को पुनः निर्माण कराने की मांग की है।
Author -
personSrj news
August 26, 2021
0
share
छबड़ा 25 अगस्त। उपखण्ड की कडैयाबन पंचायत के लोगो ने बुधवार को सरपंच को ज्ञापन देकर व आंशिक रूप से धरना देकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने व छोटी पुलियाओं को पुनः निर्माण कराने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखण्ड के कडैयाबन पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच धर्मा धाकड़ को ज्ञापन देकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने व छोटी पुलियाओ का पुनः निर्माण करवाने की मांग करते हुए कहा कि इस मांग को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है साथ ही ग्रामीणों ने बुधवार को 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया तथा चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही कोई कार्यवाही नही की गई तो हमे भूख हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ेगा।