आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन स्वास्थ्य संदेस दिवस मनाया
छबड़ा 26 अगस्त। गुरुवार को क्षेत्र की आंगनबाड़ियों में जन स्वास्थ्य दिवस मनाया गया इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना छबड़ा द्वारा महिलाओं को साफ सफाई से रहने व सफाई रखने के महत्व बताए गए।
पोषण अभियान के ब्लॉक सहायक समन्वयक दिनेश कुमार गौतम के अनुसार महिला बाल विकास विभाग परियोजना छबड़ा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन स्वास्थ्य संदेस दिवस गतिविधि में सही पोषण देश रोशन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी केंद्रों पर साफ सफाई रखने व साबुन से हाथ धोने के बारे में जानकारी दी गई एवं हाथ धोने की विधि बताई गई वही कांसल व पिपल्या आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं गर्भवती व धात्री माताओं को नियमित साफ सफाई से रहने का महत्व बताया व बच्चों का वजन ऊंचाई लम्बाई का मापन किया गया। मौसम के अनुसार फल, गुड, अनाज, पालक, मेथी, मूली व गाजर आदि हरि सब्जियों को ताजा लाकर खिलाने की सलाह दी गई। गतिविधियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा एवं महिलाये व बच्चे उपस्थित रहे।