छबड़ा 26 अगस्त। संस्कार सेवा संस्थान एवं रिलाइंस फाउंडेशन ने आईपीई ग्लोबल के सहयोग से क्षेत्र के नारायणपुरा (नवाबगंज) आंगनबाड़ी में जरूरतमंद लोगो एवं बच्चो को मास्क वितरित कर जन स्वास्थ्य संदेश दिवस मनाया।
पोषण चेम्पियन मयंक भार्गव के अनुसार आईपीई ग्लोबल के सहयोग से संस्कार सेवा संस्थान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुरा में जरूरतमंद बच्चो को मास्क वितरित किये गए तथा दूसरी गर्भवती व धात्री महिलाओ को सरकार द्वारा चलाई जा रही इंद्रा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत लाभ लेने हेतु सभी महिलाओं को प्रेरित कर उनके पोषण एवं समय पर टीकाकरण करवाने संबंधी परामर्श दिया। साथ ही जन स्वास्थ्य संदेश दिवस के तहत सभी को बीमारियो से बचाव के संबंध में जागरूकता, हाथो की साफ-सफाई एवं हाथ धोने की महत्व को बताया
इस अवसर पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अनुराधा सोनी, विद्यालय स्टाफ अशोक मीना व रामस्वरूप बागड़ी आदि मौजूद थे।