संस्कृत स्प्ताह मे देव वाणी के मधुर श्लोकों से गूंजा भारत का यशगान

Srj news
0

 दि. 26 अगस्त 2021

*संस्कृत स्प्ताह मे देव वाणी के मधुर श्लोकों से गूंजा भारत का यशगान* 



बारां , संस्कृत भारती बारां के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे संस्कृत सप्ताह के दौरान गुरुवार को आयोजित ऑनलाइन श्लोक वाचन प्रतियोगिता में जिले भर के छात्रों ने उत्साह से भाग लिया तथा श्लोकों के माध्यम से भारतभूमि की महिमा का बखान किया।

प्रतियोगिता संयोजक कमल नागर ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन वीडियो आमंत्रित की गई थीं जिसमें सन्त पॉल स्कूल, राजकीय स्कूल लिसाडिया , किडजी स्कूल , अकलंक स्कूल, सहित अनेक विद्यालय के छात्रों ने मधुर वाणी में श्लोकों का वाचन समुचित लय गति यति से किया । 

जिला संयोजक पीयूष गुप्ता ने बताया कि संस्कृत सप्ताह के माध्यम से भारत के गौरव संस्कृत और संस्कृति का प्रचार अच्छे संस्कारों के पल्लवन के लिए किया जा रहा है। विजेता प्रतिभागियों को समापन के अवसर पर शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर संयोजक आचार्य इंद्रजीत सुमन, प्रचार प्रमुख ज्योतिषविद् आचार्य सुगन नागर , संपर्क प्रमुख ताराशंकर पंचोली , महेंद्र नागर समेत अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner