छबड़ा उपद्रव पीडीत दुकानदारों ने एसडीएम कार्यालय पर परिवार सहित किया धरना प्रदर्शन, पालिका द्वारा काटी राशी के साथ पूरा मुआवजा दिलाने की लगाई गुहार ।
छबड़ा
छबड़ा कस्बे में पांच माह पूर्व उपद्रव के दौरान आगजनी की घटना के शिकार हुए दुकानदारों ने मंगलवार को परिवार सहित एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुआवजा कम देने के साथ ही दिए गए मुआवजे में से भी नगर पालिका द्वारा राशि काट लेने की शिकायत कर नुकसान का वास्तविक मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
गत 5 माह पूर्व छबड़ा कस्बे में उपद्रव के दौरान उपद्रवियों द्वारा दुकान जला दिए जाने से पूरी तरह बर्बाद हुए पीड़ित रामबाबू नामदेव आबिद अली अतीक उर रहमान एवं नरेश कालरा सहित अन्य दुकानदारों ने मंगलवार को सरकार द्वारा उन्हें कम मुआवजा देने एवं मुआवजा मिलने के बाद भी नगर पालिका द्वारा 75 परसेंट से अधिक मुआवजा निर्माण के नाम पर काट लेने के विरोध में एसडीएम कार्यालय पर परिवार सहित विरोध प्रदर्शन किया इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं के साथ बच्चों ने भी भाग लिया विरोध प्रदर्शन के दौरान पीड़ित रामबाबू नामदेव ने बताया कि घटना वाले दिन अलीगंज बाजार में स्तिथ उसकी दो दुकाने आगजनी व हिंसा की घटना की शिकार हुई थी जिनमें लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ था लेकिन प्रशासन द्वारा गलत सर्वे करने एवं मात्र एक दुकान का ही मुआवजा स्वीकृत करने से सरकार द्वारा 40 लाख के नुकसान के बदले मात्र 6 लाख 64 हजार रुपए मुआवजा पास किया था किंतु उसके खाते में मात्र 1लाख 75 हजार ही आये है बाकी 4 लाख 89हजार रुपये नगर पालिका ने बीच मे ही मुआवजा राशि जमा कर ली है ,इसी प्रकार अतिकुर्रहमान व आबिद ने बताया कि।उनकी।जूते चप्पल व गेस की दुकान थी दोनो दुकाने जलने पर उनका 3 लाख 19 हजार रुपये मुआवजा आया था दोनो को मात्र 75 हजार ही दिए गए 2 लाख 44 हजार रुपए नगर पालिका ने बीच मे ही काट लिए है ,,
पीड़ित दुकानदारों के साथ आई हुई महिलाओं ने बताया कि वो गक्त 6 माह से काफी परेशान है उनके रोजी रोटी व खाने के लाले पड़े हुवे है ऐसे में सरकार द्वारा दुकानो की आई मुआबजा राशि को भी नगर पालिका द्वारा काट लिए जाने से परिवार के सामने भूखे मरने की नोबत आ गई है ।पीड़ित परिवारो ने sdm मनिषा तिवारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर सरकार द्वारा स्वीकृत उनका पूरा मुआवजा दिलवाये जाने की गुहार लगाई है ,,,
चारो व्यपारी पालिका की दूकानो में किरायेदार है उपद्रव के दौरान सरकारी सम्पत्ति को नुकसान हुवा है सर्वे मे दुकानो की मालिक पालिका को माना गया अतः चारो दुकानो की मरमत व पुन्ह निर्माण के लिये पालिका के खाते मे पेसा जमा हुआ हे।
सुमेर सिंह मीणा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका छबड़ा।