जुआ सट्टा विरोधी अभियान में छबड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता सरकारी बाग में ताश के पत्तों पर दांव लगाते आठ जुआरी गिरफ्तार, 25 हजार रुपये जुआ राशि की बरामद।
छबड़ा
स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को जुआ सट्टा विरोधी अभियान के तहत सरकारी स्वामित्व के कादरी बाग में छापा मारकर ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 हजार रुपये से अधिक जुआ राशि बरामद की ।
थानाधिकारी रामानंद यादव के अनुसार मुखबिर के द्वारा पंचायत समिति स्वामित्व के कादरी बाग में जुआ होने की सूचना मिली इस पर मेरे नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल विरेंद्र कुमार मंगतूराम कांस्टेबल रणवीर शिवराज बब्लेश उमेश ने छापा मारकर ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे कस्बा निवासी ओम प्रकाश माली अलीगंज बाजार निवासी वसीम जोहरीपुरा निवासी इजहार आलम उर्फ शाहिद जोशी कॉलोनी निवासी जाकिर उर्फ भैया टोड़ी मोहल्ला निवासी सत्यनारायण कुशवाहा पृथ्वीपुरा निवासी दीपक कोली विनोद कोली एवं बाहरी दरवाजा निवासी हरिओम लोहार को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 25 हजार 500 रुपये जुआ राशि बरामद की।