करोडो रुपये का भुगतान अटकने के विरोध मे ठेकेदारों ने पालिका गेट पर किया प्रर्दर्शन 3करोड के 14 कामो की निविदा का बहिष्कार कर जताया विरोध। ।
छबड़ा आवाज़ हमेशा सत्य की हिंदी चैनल
स्थानीय ठेकेदार यूनियन ने करोडो रुपये का भुगतान नहीं होने के विरोध में बुधवार लगभग 3 करोड रुपये के विकास कार्यो की निविदा का बहिष्कार कर दिया जिसके चलते पालिका को मजबूरी मे निविदा निरस्त करना पडी। पालिका एवं ठेकेदारो की रस्साकसी मे निश्चित ही कस्बे का विकास प्रभावित हो रहा हे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा कस्बे के विकास एवं सोन्दर्यकरण के लिए लगभग 3 करोड रुपए की 14 कामों की निविदा जारी की थी मंगलवार को ठेकेदारों द्वारा निविदा डाली जानी थी लेकिन करोड़ों रुपए के भुगतान के बकाया होने के चलते ठेकेदारों ने पालिका गेट पर प्रदर्शन करते हुए सभी निविदाओं का बहिष्कार कर दिया तथा एक भी काम की निविदाएं नहीं डाली गई जिसके चलते पालिका द्वारा निविदा को निरस्त करना पडा। नगर पालिका एवं ठेकेदारों में भुगतान को लेकर चल रही इस रस्साकशी में निश्चित ही कस्बे का विकास प्रभावित हो रहा है इस और कस्बे के जनप्रतिनिधियों का भी कोई ध्यान जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है ।
नगर पालिका में कार्यवाहक के रूप में लगाए गए सहायक अभियंता अन्य जगह काम की अधिकता के कारण काफी समय से नहीं आ रहे हैं पूर्व में लगाया गये धर्मराज गुर्जर भी नहीं आए एवं वर्तमान में लगाए सहायक अभियंता मानसिंह गुर्जर भी नहीं आ रहे हैं जिसके चलते लगभग 2 करोड रुपए के ढाई दर्जन तैयार बिल तो अटके हुए पढ़े ही है साथ ही करोड़ों रुपए के अन्य निर्माणाधीन कामों के बिल भी नहीं बन पा रहे हैं इसके चलते ठेकेदारों के सामने आर्थिक संकट गहरा रहा है पालिका से भुगतान के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन भुगतान नहीं किया गया इसेके चलते आज जारी निविदा का बहिष्कार किया गया ठेकेदार यूनियन छबड़ा ।
ठेकेदार यूनियन द्वारा बहिष्कार करने की किसी तरह की सूचना नहीं दी गई न कोई ज्ञापन दिया गया तथा व्यक्तिगत रूप से भी बहिष्कार करने की जानकारी नहीं दी गई ठेकेदारों के बहिष्कार करने के कारण निविदा निरस्त की गई है इसको एक दो दिन में दोबारा लगा दी जाएगी ठेकेदारों के बिल तैयार है जिम्मेदार अधिकारी के वेरीफाई करते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
सुमेर सिंह मीणा
ईओ नगरपालिका छबड़ा
ठेकेदारों के दिलों पर सहायक अभियंता ने वेरीफाई नहीं किए हैं इसलिए उन्होंने इन बिलों को पास नंही किया है सहायक अभियंता के वेरीफाई करते ही वह बिलों को पास कर देंगे।
महेंद्र सिंह हाड़ा
अधिशासी अभियंता नगरपालिका बारां।
छबड़ा मे नहीं हे सहायक अभियंता का पद-- छबड़ा नगर पालिका 12 के बाद सबसे बड़ी नगरपालिका की श्रेणी में है फिर भी यहां पर सहायक अभियंता का पद नहीं है जबकि छोटी नगरपालिका होने के बावजूद अंतर एवं मांगरोल में सहायक अभियंता लगाए हुए हैं सहायक अभियंता का पद नहीं होने से यहां बार-बार ऐसी समस्याएं आती रहती है ठेकेदार यूनियन ने सहायक अभियंता का पद लगाने की मांग
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें