23 अगस्त
*पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ दो दिवसीय दौरे पर ,कई गांवो के देखे अतिवृष्टि के नुकसान के हालात और शोकाकुल परिवार के साथ जताई संवेदना*
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन अति वृष्टि से प्रभावित किसानो की समस्या का जायजा लेने के लिए बरावदा, रूपपुरा, टांची, में जाकर के किसानो से रुबरु हुए और अतिवृष्टि से हुए नुकसान, क्षतिग्रस्त मकान और फसलों का अवलोकन किया। पूर्व विधायक ने कोहनी ग्राम में नवोदय विद्यालय में अध्यनरत छात्र के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर परिवार जनों के घर जाकर के शोक व्यक्त किया।
राठौड़ ने खोपर, रिंझा,में आम जन से मिले और बारां के भुलभुलैया सड़क मार्ग पर कार और बाइक की भिंडत से रिछड़ा निवासी एहरवाल समाज की महिला शांति बाई और छबड़ा निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीलेश नागर के पिताजी की मृत्यु पर , बिंदाराड़ा में कोरोना से मृत्यु होने पर रमेश मीणा के और कड़ैयावन में मृत्यु होने वाले विभिन्न समाज के परिजनों के साथ मिल कर के शोक व्यक्त किया।
पूर्व विधायक के दौरे में ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबू लाल टाटु,मनोज भार्गव ,चिरोंजी लाल भार्गव सहवृत पार्षद, शोभांग मल,ब्रजराज मीणा ढोलम, नरेंद्र गुर्जर,रामदयाल नागर, अनीस खान प्रवक्ता,ब्रजेश भार्गव, शंकर लाल नागर आदि कार्यकर्ता साथ थे ।
पूर्व विधायक राठौड़ कल मंगलवार को
अपने छबड़ा निजी निवास कार्यालय पर 10 बजे से 12 बजे तक आम जन से रुबरु होंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से
मुलाकात करेंगे।