स्थानीय नगर पालिका में मंगलवार को 14 विकास कार्यो के लिए टेंडर प्रक्रिया आयोजित होनी थी लेकिन

Srj news
0

 छबड़ा 24 अगस्त। स्थानीय नगर पालिका में मंगलवार को 14 विकास कार्यो के लिए टेंडर प्रक्रिया आयोजित होनी थी लेकिन ठेकेदारों ने बकाया बिलो के भुगतान नही होने पर टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया जिससे टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी है इस टेंडर प्रक्रिया के निरस्त होने से छबड़ा क़स्बे में होने वाले विकास कार्य पर विराम लग गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका छबड़ा अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है मंगलवार को एक बार फिर से नगर पालिका चर्चा का विषय बन गयी। इस बार चर्चा का कारण रहा कि नगर पालिका द्वारा 14 विकास कार्यो के लिए निविदा निकाली गई थी जिसके लिए मंगलवार को टेंडर प्रक्रिया होनी थी लेकिन पिछले बकाया बिलो का भुगतान नही होने से आक्रोशित ठेकेदारों ने इस टेंडर प्रक्रिया का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया जिसके चलते पूरी टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। इस दौरान ठेकेदारों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लंबे समय से हमारा भुगतान नही किया गया है सम्बंधित कर्मचारी से जब इस बारे में पूछा जाता है तो वह भी हमे कोई संतुष्ट जवाब नही देते है जिसके चलते हमे बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। वही टेंडर प्रकिया निरस्त होने से क़स्बे में होने वाले विकास कार्यो पर विराम लग गया है जिसके चलते कस्बेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner