मंत्री भाया ने किया विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा
दिवंगतों के परिजनों को दी सात्वंना, सुने अभाव अभियोग
फ़िरोज़ खान
बारां।राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा सोमवार को अंता विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का दौरा कर जनता के अभाव अभियोग सुने तथा दिवंगतों के परिजनों को सात्वनां प्रदान की।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद शर्मा ने बताया कि मंत्री प्रमोद जैन भाया का अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवो का दौरा लगातार जारी है तथा इसी क्रम में सोमवार को अंता विधानसभा क्षेत्र के दुर्जनपुरा, तूमडा, बामला, बामली, धोला कुंआ, दीलोदा, बोरदा, चैकी, अरनिया, कोटडी, तुलसां, शंकरपुरा, जगन्नाथपुरा, चुरेलिया दर्जन भर गांवों का दौरा किया गया।
मंत्री भाया ने गांवों में दिवंगत परिजनों के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें सात्वना प्रदान की। बरसात के कारण गांवों में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा जनता के अभाव अभियोग सुने। ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं से मंत्री भाया को अवगत करवाते हुए उनके निदान के लिए आग्रह किया। भाया द्वारा मौके से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
कल इन गांवों में जाएंगे मंत्री भाया- शरद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया विधानसभा के बरखेडा, बिशनखेडी, भोज्याखेडी, रायपुरिया, लदवाडा, देवपुरा बंजारा, बावडीखेडा, तांखा, केथोडी, मोहम्मदपुर, केवडा, कोटडी, खजूरनाकलां में पहुंचेगे तथा ग्रामीणों से सम्पर्क कर उनके अभाव अभियोग सुनेंगे।