छबड़ा से माजिद राही की रिपोर्ट
सिंघवी के प्रयासों से लहसुन मंडी को 08 बीघा जमीन हुई आवंटित
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा है कि छीपाबड़ौद विशेष लहसुन मण्ड़ी का क्षेत्रफल कम होने की वजह से किसानों को व व्यापारियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मण्डी में जगह कम होने के कारण किसानों व व्यापारियों की स्थिति बदतर थी। उन्होंने कहा कि मण्ड़ी में लहसुन ज्यादा आने की वजह से किसानों के ट्रेक्टरों की मण्डी के बाहर दोनों ओर चार—पांच किमी तक की लम्बी लाईन लग जाती थी। किसानों को अपना माल बेचने में दो—तीन दिन लग जाते थे जबकि राजस्थान प्रदेश में एक मात्र छीपाबड़ौद में ही विशेष लहसुन मंड़ी है। व्यापारियों व किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए लहसुन मण्ड़ी से लगी हुई 08 बीघा जमीन स्थानीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के अथक प्रयासों से लहसुन मण्ड़ी के नाम आवंटित हो गई है। इस जमीन के आवंटित होने से व्यापारियों व किसानों में हर्ष का माहौल है। लहसुन के व्यापार से जुड़े सभी व्यापारियों व किसानों ने विधायक सिंघवी का आभार जताया है। साथ ही सिंघवी ने मांग की है कि मंडी प्रशासन आवंटित हुई जमीन पर शीघ्र चार दीवारी बनाकर अपने कब्जे में ले ताकि इस जमीन का उपयोग लहसुन के व्यापार के लिए उपयोगी हो सके और किसानों व व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।