✒️✒️माजिद राही की विशेष रिपोर्ट छबड़ा से सूत्रों अनुसार
*पूर्व विधायक श्री करण सिंह जी राठौड़ का 2 दिवसीय दौरा आज सोमवार से।*
आपको जानकारी देते हुए बता दें कि
छबड़ा के पूर्व विधायक श्री करण सिंह जी राठौड़ का अति वृष्टि से प्रभावित किसानो की समस्या का जायजा लेने के लिए विधानसभा प्रवास का 2 दिवसीय दौरा आज से निम्न प्रकार से हे।
*दिनांक 23 अगस्त सोमवार*
1 2 बजे बरावदा
12.30 बजे रूपपुरा
1.30 बजे टांची
2 बजे कोहनी में बालक के डूबने की मृत्य पर शोक व्यक्त करेंगे।
3 बजे रिंझा ।
3.30 बजे रिछड़ा में शांति बाई एहवाल की दुर्घटना में मृत्यु पर परिजनों के साथ शोक व्यक्त करेंगे।
4.30 बजे बिंदाराड़ा में रमेश जी मीणा के कोरोना में निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।
5.30 छबड़ा में निलेश जी नागर के पिताजी के देहांत पर शोक व्यक्त करेंगे।
6 बजे कड़ैयावन में शोक व्यक्त करेंगे।
दिनांक 24 अगस्त मंगलवार
अपने छबड़ा निजी निवास कार्यालय पर 10 बजे से 12 बजे तक आम जन से रुबरु होंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे ।