दिनांक 21/8/ 2021 शनिवार
सीसवाली की सेवा बस्ती मे समरसता पर्व मना कर लिया संस्कृति की रक्षा का संकल्प
सीसवाली बारां - विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया प्रधानाचार्य राजेश कुमार नामा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित करके किया सत्यनारायण मेघवाल ने अथितियों का अभिनन्दन किया l कार्यक्रम के मुख्य अथिति रवींद्र कहार प्रखंड मंत्री, विश्व हिंदू परिषद् ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहिन के अटूट प्रेम को प्रदर्शित करता है l मुख्यवक्ता कुंजबिहारी राठौर जिला प्रौढ़ प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है पौराणिक ग्रंथों को आधार मानकर राजा बलि की कथा, देवताओं के राजा इन्द्र , दधीचि ऋषि, कृष्ण व द्रोपदी के रक्षा सूत्र की कहानियों के माध्यम से रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला l साथ ही अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने के लिए कहा l शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम समापन हुआ l तत्पश्चात दो टोलियां बनाकर सभी शिक्षण संस्थानों, बैंकों, डाकघर, सेवा बस्ती के लोगो व भैया बहनों तथा पुलिस थाना के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया तथा सभी बस्ती वासियों ने भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर रामपाल शर्मा, ओमप्रकाश पंकज, सुशील गौतम, विष्णु नागर, मुरारीलाल मीना आचार्य उपस्थित थे।