छबड़ा 20 अगस्त। क़स्बे में मुस्लिम समाज के द्वारा मोहर्रम का पवित्र पर्व विशेष इबादतों व लंगर वितरित कर मनाया जा रहा है शुक्रवार को भी क़स्बे में कई स्थानों पर लंगर वितरित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बे के मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम के पवित्र पर्व को मद्देनजर रखते हुए विशेष इबादते की जा रही हैं इसके साथ ही समाज के लोगो द्वारा गुरुवार व शुक्रवार को रोज़ा भी रखा गया एवं कोरोना से मुक्ति देश मे अमन चैन, शांति व देश की तरक्की के लिए दुआए की जा रही है इसके साथ क़स्बे के ईरानी समाज द्वारा भी मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है हालांकि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही पर्व मनाया जा रहा है।
________________________विज्ञापन______________