कुंदा व भवँरगढ़ में सहरिया समाज के नाम काटे
फ़िरोज़ खान
बारां 22 अगस्त। किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत फलदी के गांव कुंदा के कई सहरिया परिवारों के पीएम आवास योजना से नाम काटे अन्य लोगो के जोड़े। मनोज सहरिया ने बताया कि सहरिया परिवारों के पीएम आवास योजना में जिन व्यक्तियों के मकानों की जिओ टेकिंग हो चुकी थी। उनके मकानों काट दिए है। और उनकी जगह पर दूसरे व्यक्तियों के नाम जोड दिए गए है। जिनके पास पक्के मकान है व उनके दो दो बार मकान बन चुके है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीएम आवास योजना की सूची जारी की गई। उसका सत्यापन व जांच करवाई जावे। जांचकर करवाकर पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलने की मांग की है। जिनके नाम कटे है मनोज पुत्र घांसीलाल, सुरेंद्र पुत्र रामकरण, घांसीलाल पुत्र भवरलाल, अशोक पुत्र लक्ष्मण, चन्द्री बाई पत्नी सावनिया, उम्मेदी बाई पत्नी लक्ष्मण, मनभर पत्नी नारायण, कांति बाई पत्नी खेमा इनके नाम काट दिए गए। इसी तरह वर्षा बाई, द्वारक्या बाई, रामवती बाई, मीना बाई, सुमंत्रा बाई, सूरमा बाई, किशनी बाई, द्रोपती बाई, रामकन्या बाई, कलावती बाई, पार्वती बाई, मीनाक्षी बाई, गायत्री बाई, सावित्री बाई, बिरमा बाई, नवरंग बाई ने बताया कि आवास सूची में हमारे नाम नही है है। उन्होंने बताया कि कुल 11 नाम ही आये है। इस गांव में कई सहरिया जनजाति के परिवार आवास वंचित है। इस गांव में लगभग 175 सहरिया जनजाति के परिवार निवास करते है। ग्राम पंचायत भवँरगढ़ तेजाजी डांडे पर निवासरत सहरिया जनजाति के कई परिवार ऐसे है जिनको अभी तक सरकारी आवास का लाभ नही मिला है। जाग्रत महिला संगठन की गुलाब बाई, चंद्रो बाई, मीना बाई, गुड्डी बाई, कमलेश बाई, पम्पी बाई, इमरती बाई, रामकली बाई ने बताया कि हमे अभी तक भी आवास का लाभ नही मिला है। संगठन की महिलाओं ने ग्राम पंचायत सहायक को अवगत करवाकर एक ज्ञापन दिया।