छीपाबड़ोद के स्काउट्स की सराहनीय सेवाएं।

Srj news
0

 छीपाबड़ोद । 


क्रिश जायसवाल । 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोद के स्काउट्स भारत विकास परिषद द्वारा लगाए गए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अपनी लगातार सेवाएं दे रहे हैं। स्काउटर गणेश कुमार वर्मा वरिष्ठ अध्यापक ने बताया कि स्काउट्स मानवीय कार्यों को करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। विश्वसनीयता ,वफादारी और से तत्परता से कार्य करना स्काउट्स का गुण होता है। इन्ही मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए बालचर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं और अपनी निस्वार्थ सेवाएं देते हैं। स्काउट्स सोनू भील, अजय, रोहित मेघवाल, ओमप्रकाश कुशवाह, आनंद बैरागी, राकेश कारपेंटर, जसराज, महेश सुमन ,देवराज, जसराज, प्रवीण गुर्जर आदि ने शिविर में सेवा में भाग लिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner