सूर्यवंशी कुशवाहा पंचायत की बैठक संपन्न
April 04, 2022
0
सूर्यवंशी कुशवाहा पंचायत की बैठक संपन्न नई कार्यकारिणी गठित छीपाबड़ौद -बाराँ जितेन्द्र कुशवाह छीपाबड़ौद कस्बे में कुशवाह मन्दिर पर कुशवाह पंचायत की जनरल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुशवाह ने बताया कि कुशवाह पंचायत की नई कार्यकारिणी मे नव युवकों को पद भार सँभालने का मौका मिला बैठक के दौरान सभी की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया वहीं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पेंशनर व्याख्याता जगदीश प्रसाद कुशवाहा के द्वारा शपथ दिलाई गई। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष बृजमोहन बलवा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बलवा कुशवाह कृषि सेवा केंद्र, सचिव वेद प्रकाश बलवा लैब टेक्नीशियन, उप सचिव राघवेंद्र नेबिया, कोषाध्यक्ष रामनारायण मुआर, उप कोषाध्यक्ष भगवान सिंह टेटवाल वार्ड पंच, व्यवस्थापक हरिशंकर टेटवाल वार्ड पंच, उपव्यवस्थापक लोकेश मटोलिया ठेकेदार सहित जनरल कोटवाल जगमोहन देहलवार को मनोनीत किया गया बैठक में सभी समाज के लोग मौजूद रहे।