दिव्यांगजन के लिए मासिक कार्यक्रम तय करने पर ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री को संजीव वर्मा द्वारा
April 04, 2022
0
दिव्यांगजन के लिए मासिक कार्यक्रम तय करने पर ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री को संजीव वर्मा द्वारा:-झालावाड से संजीव वर्मा दिव्यांग मनोनीत नगर परिषद पार्षद ने राजस्थान सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री को विशेष ज्ञापन प्रेक्षित करके मांग की हैं कि जो दिव्यांगजन के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं सरकार की योजना को नियमित रूप से जनजन तक लाभ हेतु निरन्तर प्रचार प्रसार में लगे हैं, उनके लिए प्रत्येक माह में एक दिन मुख्यमंत्री जी से मिलना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है जिससे वो प्रदेश के दिव्यांगजन की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी रूबरू करवा सके,गत माह दिव्यांगजन के मुख्यमंत्री आवास पर मिलने का समय लिया गया परन्तु उनका तीन घण्टे तक मुख्य द्वार से बाहर इंतजार करने को कहा गया ना उनके लिए बाहर कोई बैठने के लिए छाया वाली जगह थी ना ही उनको व्हीलचेयर सुरक्षाकर्मियों द्वारा तीन घण्टे तक उपलब्ध करवाई गई,यही नही मिलने के समय के लिए भी एक वर्ष तक इंतजार करवाया गया,ऐसे में दिव्यांगजन अपनी बात जब मुख्यमंत्री तक नही पहुंचा पाते हैं तो उनमें निराशा भाव आते हैं ऐसे में निवेदन हैं कि सर्वप्रथम तो दिव्यांगजन को मिलने में प्राथमिकता दी जाए एवं माह में कोई भी एक दिन तय करके दिव्यांगजन से ही मिलने का रखा जाए ताकि प्रदेश के दूर दूर से आये दिव्यांगजन को इस तरह से परेशानी नही आये हमारी सरकार प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही हैं ऐसे में इस वर्ग के दिव्यांगजन जो सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार भी करते हैं, इनको मिलने में प्राथमिकता दी जानी आवश्यक हैं।