हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा।

Srj news
0
हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा। नव वर्ष स्वागत समिति छीपाबड़ोद के तत्वाधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर नव वर्ष स्वागत समिति के तत्वाधान में धान मंडी से ढोलम तिराहा छीपाबड़ोद तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि हनुमान चौराहा,पसार मोहल्ला,मुख्य बाजार,हाट चौक,सुभाष पार्क होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंची । शोभायात्रा का नगरवासियों द्वारा पग-पग पर रंगोलियां बनाकर तथा पुष्प वर्षा कर जोर शोर से स्वागत सत्कार किया गया व शोभायात्रा में भाग लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया । इसमें विभिन्न समाजों द्वारा आकर्षक झांकियां बनाई गई । शोभायात्रा में डंडा जोड़ नृत्य एवं शिव बारात मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक बंधु भगिनी झूमते गाते हुए चल रहे थे । इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद के द्वारा भारत माता की झांकी बनाकर शोभायात्रा में चार चांद लगाए । विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी द्वारा बहुत दिनों से नववर्ष की तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी जिसके निमित्त पूर्व संध्या पर 1001 दीपकों द्वारा विद्यालय को सजाया गया । मुख्य चौराहों पर आज प्रातः रंगोलियां बनाकर राहगीरों के तिलकवंदन कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । इस शोभायात्रा में विद्यालय के समस्त आचार्य दीदियों ने भगवा वस्त्र व साफा बांध हाथ में भगवा ध्वज धारण कर वातावरण को भगवमय बनाया तथा जोशीले अंदाज में नारेबाजी करते हुए लोगों का उत्साह वर्धन किया । इस शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों ने भरपूर सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner