विद्युत स्पार्किंग की वजह से खेत में कटे गेहूं की फसल में आग लगी

Srj news
0
प्रातः लगभग 9:00 बजे प्रेम नारायण गिर्राज प्रसाद/ लक्ष्मीनारायण धाकड़ निवासी कड़िया नोट के खेत में 8 बीघा गेहूं की कटी फसल खेत में रखी हुई थी विद्युत स्पार्किंग की वजह से खेत में कटे गेहूं की फसल में आग लगी पुलिस कंट्रोल रूमbaran सूचना प्राप्त होने पर छपरा नगर पालिका की दमकल में स्टाफ मौके पर पहुंची वह ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया एवं फसल को सुरक्षित बचाया. ....... इसी क्रम में भूलन गांव में पवन रोहित/ शिवचरण शर्मा के 20 बीघा गेहूं की फसल में से लगभग 10 12 बीघा के गेहूं जल गएएवं सुमित्रा बाई पत्नी सीता राम के 2 बीघा कट्टे गेहूं की फसल खेत में रखी थी जो आग की चपेट में आ गई दोनों खेतों के समीप लगभग 100 बीघा के गेहूं की खड़ी फसल को समय पर पहुंचकर सुरक्षित बचाया सूचना दाता कपिल शर्मा एडवोकेट बोलो ना गांव में मोतीपुरा प्लांट वह एलएनटी प्लांट की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सहायता की नगर पालिका छबड़ा का दमकल स्टाफ गजेंद्र शर्मा ड्राइवर रवि यादव विजय यादव सत्य प्रकाश धनराज महावर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner