सर्वोदय पैरामाउण्ट स्कूल,माटुंडा में सर्वोदय ओएस्टर वर्कशॉप आयोजित।*
April 01, 2022
0
सर्वोदय पैरामाउण्ट स्कूल,माटुंडा में सर्वोदय ओएस्टर वर्कशॉप आयोजित।सर्वोदय एज्यूकेशनल ग्रुप, कोटा द्वारा संचालित सर्वोदय पैरामाउण्ट स्कूल, बूंदी में सर्वोदय ओएस्टर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। दो दिवसीय वर्कशॉप के अन्तर्गत 3 से 15 वर्ष के विद्यार्थियों को वैदिक गणित, ओरिगेमी, क्ले मॉडलिंग, ब्लॉक प्रिन्टिंग, फायरलेस कुकिंग, गायन, नृत्य, तथा अन्य कई क्रियाकलाप अनुभवी शिक्षकों द्वारा सिखाये गए। इस केम्प के आयोजन से प्रतिभागियों में अपार उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में बच्चों को मशहूर जादूगर अली का शो भी दिखाया गया जिसका बच्चो ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान बच्चों को विद्यालय भ्रमण कराया गया जिसमें उन्हें साइंस लैब, स्मार्ट क्लास, डिजिटल क्लासरूम, स्विमिंग पूल आदि दिखाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अथिति शिक्षाविद आज़म बेग साहब रहे,साथ ही एलेन परिवार से श्री अंकित सिंघवी व श्री अनुपम शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री ए.जी. मिर्जा ग्रुप चैयरमेन, डाॅ. अजहर मिर्जा एवं मजहर मिर्जा, निदेशक ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाऐं दी। उन्होने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे विद्यार्थियों में सामाजिकता, नेतृत्व गुण, सामाजिक उपयोगिता एवं सहनशीलता की भावना विकसित होने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त होता है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ मज़हरूद्दीन ने भी सभी उपस्थित महानुभावों के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया।