श्री दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोद में खुशी का माहौल
April 01, 2022
0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोद के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा ने बताया कि विद्यालय भवन के लिए नई भूमि का आवंटन विभाग द्वारा किया गया है । विद्यालय पुरानी जर्जर हो चुकी इमारत में चल रहा था जिससे कभी भी दुर्घटना होने का भय बना रहता था इस पुरानी इमारत को विभाग द्वारा अनुपयुक्त व असुरक्षित भी घोषित किया जा चुका था इसका परिसर बहुत छोटा होने के साथ-साथ बारिश के दिनों में पानी भरने की समस्या भी रहती थी विद्यालय की नई जमीन आवंटन के लिए विगत 3 वर्षो से प्रयास किए जा रहे थे ।अब जाकर विद्यालय के लिए जमीन का आवंटन ढोलम रोड पर हरनावदी जागीर चारागाह भूमि में किया गया है जिसका आदेश कल ही जिला कलेक्टर बाराँ द्वारा जारी किया गया है विद्यालय के लिए 12 बीघा 10 बिस्वा भूमि का आवंटन किया गया है ।जैसे ही भूमि आवंटन की सूचना प्रधानाचार्य महोदय और स्टाफ को मिली खुशी की लहर दौड़ पड़ी सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी पटाखे चलाकर ,मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया । व्याख्याता लोकेश नागर ने बताया कि इस कार्य के लिए प्रधानाचार्य जी का अथक प्रयास व मेहनत से यह कार्य संभव हुआ । इसके लिए प्रधानाचार्य जी विगत 3 वर्षो से प्रयासरत थे आवंटित भूमि पर जल्दी ही नए विद्यालय भवन का निर्माण कार्य करवाने हेतु बजट के लिए विभाग से प्रयास किया जाएगा जिससे क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं को सुविधाएं मिल सकेगी अंत में प्रधानाचार्य ने ग्राम पंचायत ढोलम के सरपंच प्रतिनिधि ब्रजराज मीणा ,ग्राम सचिव व समस्त प्रशासन तथा जिला कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त किया।