स्वास्थ्य केंद्र में ही चिकित्सा उपलब्ध नहीं,

Srj news
0
स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा उपलब्ध नहीं, ग्रामीणों को नही मिल रहा इलाज, जबकि ग्रामीणों ने पहले भी अवगत कराया लेकिन अब तक चिकित्सा विभाग निंद से नही जागा
4 अप्रैल सोमवार करवाड़ ग्राम पंचायत करवाड़ मे लम्बे से उपस्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सा नही होने से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा जबकि चिकित्सा विभाग को निंद से जगाने के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन भी सौंपा लेकिन अब तक चिकित्सा की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों मे नाराजगी है ग्रामीणों ने मांग की है उपस्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे परीवर्तन कर चिकित्सा डाक्टर लगाये जाये एवं ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाओं मिले इस को लेकर विस्तार किया जाये जबकि उपस्वास्थ्य केंद्र की बिलडिंग भी ग्रस्त हो चुकी बजट ग्राम पंचायत के उपर अधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों, की नजर नहीं होने से विकास रूका विधानसभा चुनाव की तैयारी मे ग्रामीण सिखायेंगे सबक।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner