छीपाबडौद कस्बे में धूमधाम से मनाया गया गणगौर का पर्व
April 04, 2022
0
अनुराग गौतम न्यूज रिपोर्टर आवाज पत्रिका *छीपाबडौद कस्बे में धूमधाम से मनाया गया गणगौर का पर्व* कस्बे के मंदिरों और घरों में सुहाग का पर्व गणगौर हर्षोल्लास से मनाया गया सुहागिन महिलाओं और बालिकाओं ने गणगौर माता और ईशर जी की पूजा पूरे विधिविधान से की ओर अपने सुहाग के लिए मंगल कामनाएं की तथा कुँवारी कन्याओं ने भगवान शिव जैसे वर की कामना की गणगौर पर्व पर महिलाओं में काफी जोश और उमंग दिखाई दी गणगौर के पर्व पर कस्बे के मंदिरों और बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली