कोविड स्वास्थ्य सहायक के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
April 06, 2022
0
कोविड स्वास्थ्य सहायक के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत जिला बारां जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल के नेतृत्व में संपूर्ण बारां जिले में ज्ञापन सोपे गए।ब्लॉक अध्यक्ष रितेश यादव ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय छबड़ा के समस्त स्टाफ के साथ ब्लॉक का समस्त नर्सिंग स्टाफ ,सी एच् ए , सी एच् ओ , एवं नियमित नर्सिंग स्टाफ ने एकत्रित होकर कोविड स्वास्थ्य सहायको के समर्थन में तहसीलदार महोदय को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सोपा गया। कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए अल्प वेतन में निःस्वार्थ भाव से सेवा की है ।इनके द्वारा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य जैसे - कोविड टीकाकरण, कोविड -19 सेंपलिंग, घर घर सर्वे, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर , नॉन कम्युनिकेबल डिजीज , सर्वे , डेंगू सर्वे एवं आमजन को स्वास्थ्य संबंधित जागरूक किया कोरोना काल मे इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।ज्ञापन में इनकी सेवा समाप्ति संबंधित आदेश तत्काल वापिस लेकर संविदा केडर में शामिल करके योग्यता अनुसार सम्मानजनक पद एवं वेतन दिया जावे।इनके प्रति सकारात्मक रवैया रखते हुए वार्ता करके उक्त आंदोलन का समाधान कर इनकी मांगों को पूर्ण करने का अनुरोध किया गया। ज्ञापन देने के लिये कोविड स्वास्थ्य सहायक राजू बैरागी , राकेश कुशवाह , मनीषा मेघवाल , रोहित मालव , बुद्धिप्रकाश कुशवाह ,नितिन अवस्थी , मधुसूदन धनकर , शिव सिंह धाकड़ , लक्ष्मीचन्द कुमावत , सेवाराम वर्मा , अब्दुल अहद यूसूफ़ी , राजेन्द्र मीणा , दीपक गालव , नरेंद्र कुशवाह , पवन मित्तल , लाजवन्ती सुमन , गुलसन आरा सहित कई नर्सेज उपस्थित रहे और ज्ञापन सोपा ।