ट्रैक्टर ड्राइवर राजेश रामस्वरूप मीणा निवासी रामनगर एमपी 9 लाइनों में लगी आग के कारण झुलसा

Srj news
0
घटा गांव में भूसा बनाने की मशीन के ट्रैक्टर ड्राइवर राजेश रामस्वरूप मीणा निवासी रामनगर एमपी 9 लाइनों में लगी आग के कारण झुलस गया प्राथमिक उपचार के लिए छाबड़ा अस्पताल ले जाया गया खेत के समीप प्रभु लाल पिता कालूराम मीणा के 10 बीघा गेहूं की फसल के ढेर एवं समीप के खेत में रखें निकले हुए 80 बोरी गेहूं को नगर पालिका छाबड़ा कि अग्निशमन टीम नए समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गांव वालों ने बताया की गोश्त बनाने की मशीन में पत्थर आ गया जिसकी चिंगारी से आग लगना बताया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner