कलश-स्थापना कार्यक्रम की रूपरेखा तय
April 04, 2022
0
कलश-स्थापना कार्यक्रम की रूपरेखा तय क्रिश जायसवाल प्रधान संपादक छीपाबड़ौद । कलश-स्थापना कार्यक्रम की रूपरेखा तय दिनांक 3 अप्रैल 2022रविवार को चौऋषिया भवन में श्री कृष्ण चौऋषिया की अध्यक्षता में समाज की मीटिंग की गई सचिव/मीडिया प्रभारी हरिमोहन चौरसिया ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को कलश स्थापना कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कलश यात्रा समिति, सुरक्षा एवं निगरानी समिति, जल-पान व्यवस्था समिति, यज्ञ/हवन व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति व प्रसाद वितरण आदि समितियां बनाई गई एवं अलग अलग जिम्मेदारियाँ दी गई।जिसमें समाज के नवयुवकों सहित सभी सदस्यों ने मीटिंग में भाग लिया। मीटिंग में पूनमचंद जी,अशोक जी,कोशलकिशोर, छीतरलाल,सुरेश, रमेश,राजेश, ओमप्रकाश, अंकित,नरेंद्र दिनेश,सत्यनारायण, नवीन, धनराज,महेन्द्र,बबलूअजय महेश,राजा,शुभम, रोहित,पीयूष,रितिक सन्नी,चेतन,मनोज, काव्यांश, योगेश, विक्की, मोहित, उमेश, विकास, सोनू,मोनू,संजय,देव,अन्नू,डब्बू, आदि उपस्थित रहे।