पोषण पखवाड़ा हुआ प्रारंभ

Srj news
0
आंगनबाड़ी केंद्रों पर गतिविधियों के माध्यम से जल संरक्षण पर महिलाओं के साथ चर्चा व गर्भवती महिलाओं का किया गृह भ्रमण पोषण अभियान के ब्लाक सहायक समन्वयक दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि आज 28/3/2022 से 04/3/2022 तक पोषण अभियान पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा आज इस की शुरुआत हुई जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर दो , दो गतिविधि रोज मना जाएगी आज जल संरक्षण पर चर्चा महिलाओं के साथ एवं दुसरी गतिविधि में गृह भ्रमण गर्भवती महिलाओं के घरों पर जाकर हालात की जानकारी प्राप्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी के द्वारा महिलाओं को आमंत्रित किया गया ओर उनको जागरूक करते बताया गया कि आप थोड़ा थोड़ा पानी, बचाकर रखने की शपथ ले मनुष्य अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पशु पक्षियों के बारे में भी सौच रखते हुए जन जागरण अभियान चलाकर अपने अपने वार्ड में घुमकर व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए प्रेरित करें सार्वजनिक
रूप से सरकारी ट्यूबवेल का पानी व्यर्थ बहता रहता है जिम्मेदार आदमियों से कहें पानी की उपयोगिता समझते हुए समय समय पर पानी भर कर नल बंद करें नलों में टोंटियां लगाएं, पानी भरते समय नल के नीचे टप रखें पानी बचाओ,, बीमारी भगाओ,, नालियों में पानी भरा रहता है इससे मच्छर होते वहीं दूसरी ओर गर्भवती महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें समय समय पर चिकित्सक की सलाह लें, ख़ून की कमी होने पर उसे उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया सामान्य गर्भवती महिला को स्वास्थ्य संदेश दिया गया प्रसव पूर्व जांच आयरन व कैल्सियम की गोलियां खाना समय पर टीके लगाने के लिए प्रेरित किया गया अपने आस पास गंदगी ना रहे साथ ही साफ सुथरा रहने की सलाह दी गई यह गतिविधि सभी कार्यकर्ताओं ने मनाई आज की गतिविधियों की मोनेटरिंग कीगयी सेक्टर सुपरवाइजर के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner