कोविड़ से मृतक परिवारों को मिले आर्थिक सहायता: सिंघवी

Srj news
0
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड़ मृत्यु प्रमाण पत्र परिजनों को दिलवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोविड़ मे मृतक व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण पत्र जो जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय से बनाकर कोविड से मृतक के परिजनो को दिये जा रहे है उन प्रमाण पत्रों को जिले के ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय के माध्यम से परिजनों को उपलब्ध कराए जाएं जिससे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिल सकें और आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कई परिवार की आर्थिक स्थिति तो ऐसी हो गई है कि उनको अपने परिवार का जीवनयापन करने मे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में कितने ही मरीजो की आरटीपीसीआर जांच नहीं हुई और उनकी मृत्यु हो गई। वे मरीज जिनकी सीटीस्कैन जांच मे स्कोर सबसे ज्यादा आ रहा है, जिनके कोरोना मृत्यु के प्रमाण पत्र विभाग द्वारा बनाए जा रहे है लेकिन उनका प्रचार—प्रसार नहीं होने के कारण कई परिवारों को इसकी जानकारी नही है। चिकित्सा विभाग उचित प्रचार—प्रसार कराकर कोविड़ से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने में सहयोग करे। प्रचार—प्रसार के अभाव में कोरोना से मृतक कोई भी परिवार आर्थिक सहायता से वंचित नही रहे, यह उत्तरदायित्व प्रशासनिक अधिकारी एवं जन—प्रतिनिधियों का बनता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner