अकलेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष सात दिवसीय शिविर का छठे दिन आज दिनांक 7/3/ 2022 को स्वच्छता रैली निकालकर शिव मंदिर अकलेरा मेला मैदान में पहुंचे वहां पर शिव मंदिर परिसर की साफ सफाई आदि कार्य किए पौधों को पानी पिलाया पक्षियों के लिए परिंडे बांधे इसके पश्चात अंत में व्याख्याता दुली चंद मीणा व्याख्याता स्वच्छता संबंधी जानकारी छात्रों को दी शिविर प्रभारी श्री रामविलास मीना क्
व्याख्याता ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया धन्ना लाल जी धर्मेंद्र जी लेखराज जी अर्जुन सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे अंत में छात्रों को नाश्ता करवाया ।
