इलाइट रनर्स बारां के साइकिलिस्ट ने की 24 घंटे में 400 किलोमीटर साइकिलिंग कर बनाया कीर्तिमान
इलाइट रनर्स बारां के साइक्लिस्ट ने फिर से बारां जिले का नाम रोशन किया है।
इलाइट रनर्स बारां के 2 साइक्लिस्ट मनोज नागर व दुर्गेश "भारत"हाल ही में संपन्न हुई ऑडैक्स प्रमाणित प्रतियोगिता मेवाड़ माइलेज में 400 km सीमित समय में पूर्ण कर उपलब्धि हासिल की । इस प्रतियोगिता मैं प्रतिभागियों को कोटा डी मार्ट से शुरू होकर भीलवाड़ा से चित्तौड़ होते हुए वापस उसी मार्ग से डी मार्ट आना था इस प्रतियोगिता में मात्र 7 लोगों ने भाग लिया जिसमें बारां व झालावाड़ से मात्र एक एक
प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
ग्रुप के सदस्य सीएमएचओ डॉक्टर संपतराज नगर ने बताया की क्लब के संस्थापक मनोज नागर अब तक कई मैराथन, हाफ मैराथन, अल्ट्रा रन व 200 किलोमीटर बीआरएम, 300 किलोमीटर बीआरएम, पूर्व में ही पूर्ण कर चुके हैं और आगामी 26 मार्च को 600 किलोमीटर बीआरएम में हिस्सा लेंगे वह बारा जिले के लिए गर्व की बात होगी क्लब के युवा धावक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे है और रोजाना 25 से 30 किलोमीटर साइकलिंग कर स्वयं को स्वस्थ वह पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दे रहे हैं।
