भाजपा ने सालासर धाम पर राम दरबार वाले द्वार को गिराए जाने की निंदा की

Srj news
0
*भाजपा ने सालासर धाम पर राम दरबार वाले द्वार को गिराए जाने की निंदा की* *योगी बुलडोजर चला रहे हैं गहलोत राम दरबार का द्वार गिरा रहे हैं :मीणा* """"""""""""""""""""""""""""""" बारा 20 मार्च| मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर अवैध अतिक्रमण बताते हुए सालासर बालाजी धाम के समीप धर्माथियो के प्रवेश हेतु स्वागत एवं अभिनंदन के लिए निर्मित मुख्य द्वार को जेसीबी मशीन द्वारा गिराए जाने की आम नागरिकों सहित भाजपा ने कड़ी निंदा की है क्योंकि जिस द्वार को जेसीबी द्वारा ढहाया गया है उस पर रामदरबार भी बना हुआ था| भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने गहलोत सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जहां एक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहुबलियों एवं गुंडा तत्वों के खिलाफ बुलडोजर चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर सालासर बालाजी धाम के समीप मुख्य द्वार जिस पर राम दरबार बना हुआ था उसको जेसीबी से ढहाने का काम कर रहे हैं | जिसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है| भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि राजस्थान की गहलोत सरकार पहले से ही अपने क्रियाकलापों, भ्रष्टाचार एवं बलात्कार की घटनाओं , माफिया राज के बढ़ते प्रभाव और रीट जैसी परीक्षाओं में धांधली को लेकर आमजन का विश्वास खो चुकी है ऐसे में गहलोत सरकार के निर्देश पर सालासर बालाजी धाम के राम दरबार स्थापित हुए द्वार को ढहाया जाना न्यायोचित नहीं है| वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने गहलोत सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह धाम लोगों की आस्था का केंद्र है यदि कोई कार्यवाही भी करनी थी तो पहले लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था, किंतु इस प्रकार हठधर्मिता कर एक बड़े समुदाय के धार्मिक आस्था के केंद्र के मुख्य द्वार को ढहाया जाना कतई उचित नहीं है| पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय ,नरेश सिंह सिकरवार, राजेंद्र नागर, जिला महामंत्री हरगोविंद जैन, ब्रह्मानंद शर्मा, रामपाल मेघवाल ,पूर्व विधायक ललित मीणा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गालव ,राकेश जैन, निर्मल माथोड़िया, प्रवीण शर्मा, गोविंद सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष महावीर नामा , जयेश गालव, नारायण डांगोरिया सहित इत्यादि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार द्वारा किए गए कृत्य की कड़ी भर्त्सना की है|

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner