32 वर्ष बाद छबड़ा के खेल मैदान पर फुटबॉल का मैच हुआ आयोजित, उमड़े दर्शक
March 20, 2022
0
32 वर्ष बाद छबड़ा के खेल मैदान पर फुटबॉल का मैच हुआ आयोजित, उमड़े दर्शक 3-1 से जय हिंद फुटबॉल क्लब छिपाबड़ोद ने जीता मैत्री मैच छबड़ा के खेल मैदान में वैसे तो क्रिकेट प्रतियोगिताओं के बड़े आयोजन के बाद एथलेटिक की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए युवाओं को देखा जाता रहा है लेकिन एक समय था जब इस मैदान में फुटबॉल के मैच भी आयोजित होते थे समय के साथ फुटबॉल के प्रति क्रिकेट के बढ़ते रुझान के कारण ने युवाओं की इसमें रूचि कम हो गई लेकिन अब 32 वर्ष बाद रविवार को खेल मैदान में आयोजित मैत्री मैच में भाग लेने के लिए छीपाबड़ौद जय हिंद फुटबॉल क्लब की टीम पहुंची यहां फुटबॉल का मैच छबड़ा एवं छिपाबड़ोद की टीमों के बीच खेला गया संघर्षपूर्ण मैच को छिपाबड़ोद की टीम ने 3-1 से जीता, मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी साथ ही फुटबॉल के पुराने खिलाड़ी भी उपस्थित रहे, छबड़ा तहसील में टी आर ए के पद पर कार्यरत नरेंद्र कुमार सोनी के प्रयासों से यह संभव हो पाया मैदान में फुटबॉल पोल लगाने से लेकर मैदान को तैयार करने के लिए करनी पड़ी मशक्कत डीआर ए नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि वे विगत लम्बे समय से खेल मैदान में युवाओं को फुटबॉल खेलते हुए देखना चाहते थे इसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कीए, नगर पालिका प्रशासन से निवेदन करने के बाद यहां फुटबॉल के पोल लगाए गए फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी रामबाबू सोनी ने बताया मैदान अभी वैसा नहीं है जैसा फुटबॉल के लिए होना चाहिए इसके लिए स्थानीय प्रशासन को मदद करनी होगी, ने बताया कि प्रशासन ने अगर सहयोग दिया तो भविष्य में हम इस मैदान को फुटबॉल के लिए एक बेहतरीन मैदान बनाने का प्रयास करेंगे यहां फुटबॉल के अच्छे मैच आयोजित होंगे और बेहतरीन प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी जिससे यहां के युवा भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को बता सकें इस अवसर पर खेल प्रेमी अशोक भार्गव, राजेश भार्गव, हनुमान शर्मा, रितेश शर्मा ,हितेश सोनी ,विनय तिवारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया


