राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भगवत किशोर नामदेव सीबीइओ छीपाबड़ोद ने किया ।
छीपाबड़ोद । जय हिंद क्लब छीपाबड़ौद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा दिन भी जोश पूर्वक संपन्न हुआ । जिसके मुख्य अतिथि भगवत कुमार नामदेव CBEO छीपाबड़ोद रहे राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष धनराज सुमन द्वारा मुख्य अतिथि भगवत किशोर नामदेव C.B.E.O. द्वितीय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, अध्यक्ष ओम प्रकाश बाठला एवम सचिव पुष्कर राज सालवी तथा कोषाध्यक्ष ललित किशोर राठौर वहीं संचालन जगदीश प्रसाद कुशवाह ने किया । जय हिंद क्लब के अध्यक्ष ने बताया की प्रथम मैच विजयवीर क्लब कुन्हाडी vs मॉर्निंग क्लब निंभाहेडा के बीच हुआ जहां पर निंभाहेडा 2-1 से विजय रही । इस दौरान एडवोकेट कृष्ण मुरारी पारीक, व. अध्यापक आशीष अजमेरा, पिंटू गोत्तम, हेमराज वर्मा वरिष्ठ अध्यापक, गोकुल प्रसाद राठौर अध्यापक, सुरेंद्र सालवी, सियाज खान P.E.T. शाकिर खान P.E.T. सुनिल शर्मा अध्यापक, शिव प्रसाद सालवी P.E.T बाबू खान P.E.T, अब्दुल वहीद , ललित सालवी, पिंटू नामदेव, विक्की खान, विवेक सालवी, नंदलाल सालवी ग्राम विकास अधिकारी, महेन्द्र यादव व्याख्याता, राम स्वरूप सालवी अध्यापक, रियाज खान P.E.T. आदि मौजूद रहे ।
