धीरज बाठला बने भारत विकास परिषद छीपाबडौद शाखा के अध्यक्ष---

Srj news
0

 धीरज बाठला बने भारत विकास परिषद छीपाबडौद शाखा के अध्यक्ष---



छीपाबडौद-भारत विकास परिषद की बैठक बालाजी डूंगरी पर रविवार को सम्पन्न हुई इस दौरान परिषद की ओर से किए गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश किया गया।चुनाव प्रभारी पंकज गालव की मोजूदगी में सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्ष 2022-23 के लिए धीरज बाठला(जीतू) को अध्यक्ष,राजेन्द्र योगी को सचिव एवं कोशल किशोर गोयल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक को संबोधित अध्यक्ष नरेश मंगल ने कहा कि भाविप सेवा, सहायता, संस्कार व समर्पण के संकल्प पर चलते हुए शहर मे समाजसेवा के कार्य कर रही है। विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ओर पूर्व सरपंच गजेंद्र का मुक्तिधाम मे दस हजार फिट ईन्टरलांकिग, कच्चे शमसान की बाउंड्री एवं मुक्तिधाम में टीनशेट करवाने पर परिषद के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया हे एकल गीत में रीजन में अक्षिता सिरोलिया के तीसरा स्थान प्राप्त करने पर नरेश मंगल ने सम्मान किया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner