उत्सव का समापन किया गया
March 17, 2022
0
अटरू शहर में हीरो मोटो कॉर्प के तत्वाधान में डिप्टी ऑफिस के सामने पिछले 3 दिन से चल रहे हीरो स्कूटर कार्निवल उत्सव का समापन किया गया समापन के मौके पर हाडोती भाषा के यूट्यूब हास्य कलाकार गोपाल सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कलाकार वही लोगों में गोपाल सिंह सोलंकी से बातचीत करने को लेकर उत्साह बना रहा सोलंकी द्वारा स्कूटर कार्निवल उत्सव की सराहना करते हुए वर्तमान समय में स्कूटर के महत्व और हीरो के स्कूटर की जानकारी भी डीलर से प्राप्त की मौके पर सत्यनारायण शर्मा गुरु खेड़ी द्वारा कलाकार गोपाल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके साथ ही तीन दिवसीय स्कूटर कार्निवल उत्सव का समापन किया गया
