श्याम सेवा समिति के द्वारा मनाया गया होली उत्सव बाबा श्याम के मंदिर में
March 17, 2022
0
श्याम सेवा समिति के द्वारा मनाया गया होली उत्सव बाबा श्याम के मंदिर में।। महराज शिव वैष्णव द्वारा बाबा के दरबार में होली माँ की पूजा कर उनसे सभी के लिए प्रथना की जेसे अपने प्रहलाद की रक्षा की वेसे सभी केरे। श्याम प्रेमी तरुण क्षैतिजा ने बताया कि बाबा की आरती एवं होली माँ की आरती कर होली का दहन किया गया एवं सभी को पूडी एवं सब्जी का प्रसाद वितरित किए गया एवं रंगों के साथ होली खेली गाई। उत्सव में शामिल प्रेमी राजा कालरा, राजश्री हाड़ा, प्रफुल, नवल, मुस्कान, पायल आदि उपस्थित रहे। मोईकलां में गांव पटेल बाबूलाल जी यादव के साथ सरपंच प्रदीप मेरोठा ने सैकडो ग्रामवासियो की उपस्थिति मैं पीपली चौराया वाली होली व राजपूत मोहल्ले में होलिका दहन किया ।
