बिजली बिलों के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आज
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर, 10 मार्च बिजली बिलों के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु 11 मार्च को वितरण केन्द्र मुख्यालयों पर प्रातः 09 बजे सायं 05 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे तथा समस्याओं का शिविर में ही निराकरण किया जायेगा।महाप्रबंधक विधुत वितरण कंपनी आरके अग्रवाल ने बताया कि 11 मार्च को प्रातः 09 बजे से 05 बजे तक वितरण केन्द्र मुख्यालयों श्योपुर शहर, श्योपुर ग्रामीण, कराहल, पाण्डोला, बडौदा, ढोटी, सोईकलां, भोगिका, ढोढर, विजयपुर प्रथम, विजयपुर द्वितीय, गसवानी, वीरपुर एवं रघुनाथपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में विशेषतः मा. न्यायालय में विचारधीन लंबित प्रकरणों एवं कंपनी स्तर पर बनाये गये चोरी के प्रकरणों में लोक अदालत में कंपनी नियमानुसार दी जाने वाली छूट एवं अन्य विधुत संबंधी समस्याओं का शिविर में ही निराकरण किया जायेगा। उन्होने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वितरण केन्द्र मुख्यालयों पर लगने वाले शिविर के माध्यम से बिजली बिलों के लंबित प्रकरणों में छूट प्राप्त करने के साथ ही अन्य विधुत संबंधी समस्याओं का निराकरण करायें।
