अधिकारी सौपें गये दायित्वों का निर्वहन करें-कलेक्टर
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर, 10 मार्च मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल में 12 मार्च को संभावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, डीएफओं कूनो पीके वर्मा, सामान्य सीएस चौहान, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एसडीएम लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर मनोज गढवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर शिवम वर्मा ने कार्यक्रम को लेकर विभिन्न अधिकारियों को सौपें गये दायित्वों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी अपनी ड्यूटी अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चिकित्सकीय, फायर ब्रिगेड, पार्किग आदि व्यवस्थाएं निर्धारित रूपरेखा के अनुसार सुनिश्चित की जाये। मंच व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जायें। कार्यक्रम में शामिल होने वाले हितग्राहियों एवं अन्य ग्रामीणों की बैठक व्यवस्था सेक्टर अनुसार की जायें, इस दौरान वाहनों के लिए बनाये गये पार्किंग स्थल एकलव्य स्कूल, आईटीआई कॉलेज, हायर सैकेण्डरी स्कूल सहित अन्य स्थानों को भी पार्किग के लिए चिन्हित कर व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होने कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कन्ट्रोलरूम बनाये जाने के निर्देश भी दियें।
