बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ
March 30, 2022
0
बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ से बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ से छीपाबड़ौद ब्लाक मे 13 केन्द्रो पर होगी बोर्ड परीक्षा, सभी सुरक्षा इंतजाम कर दिये गये। नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 केन्द्र छीपाबड़ौद कस्बे में 4 हरनावदा शाहजी ओर 3 केन्द्र सारथल क्षेत्र मे बनाए गये है छीपाबड़ौद मे प्रमुख केन्द्र पर दसवीं कें 361 छात्र परीक्षा देगे। साथ ही ब्लाक के संपूर्ण केन्द्रो पर दसवीं के 2453 छात्र-छात्राएं ओर बारहवीं के 1708 संभागी परीक्षा देंगे परीक्षाएं गुरूवार सवेरे 9 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं मूक बधिर छात्रों के लिए अतिरिक्त समय दिया जावेगा। परीक्षा के प्रश्न पत्र सुरक्षित रुप से संबंधित थानों में रखवा दिये गये हे