जैन मंदिर में कुंभ स्थापना हुई

Srj news
0
अकलेरा 20 मार्च आज अंजनशलाका महोत्सव के द्वितीय दिन प्रातः अग्रवाल धर्म शाला में नवकारसी के हुई जैन समाज के प्रवक्ता मंगलेश जैन ने बताया इसके बाद जैन मंदिर में आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी की निश्रा में जैन मंदिर में कुंभ स्थापना हुई इसके साथ ही मुनि संघ और विधिकारक हितेश भाई द्वारा दीपक स्थापना जवारारोपन मानक स्तम्ब तोरण लघु नंदा व्रत पूजन भैरव पूजन सोलह विद्या देवी पूजन नवग्रह अष्ट मंगल लघु सिद्ध चक्र पूजन पूर्ण विधि द्वारा करवाये गए ।इस पूजाजैन मंदिर में कुंभ स्थापना हुई में पूजा के लाभर्ती कुलदीप जी कोठारी चन्द्र प्रकाश जी अशोक जी ललित जी रांका सुरेंद्र जी सरथल सुनील जी लुनावत राकेश जी थे।जलयात्रा नवरत्न महिला मंडल द्वारा निकली गयी शेत्र पाल् पूजन जैन श्री संघ द्वारा किया गया।इस अवसर पर आचार्य विश्वरत्न सागर जी द्वारा धर्म और इन पूजाओं का महत्व बहुत सारगर्भित तरीके से समझाया गया आचार्य द्वारा ससंघ अध्यक्ष मोहन जैन के कार्यो ओर समर्पण की सराहना की।मोहन जैन द्वारा सभी संघ और अन्य सभी समाज जो प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया और सभी अकलेरा वासियों से इस आयोजन को भव्य बनाने में सहयोग करने की अपील की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner